- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
साहित्यकार हरेराम वाजपेयी सम्मानित
हंदौर. मप्र. राष्ट्र भाषा प्रचार समिति भोपाल द्वारा अपने हिन्दी भवन में 2 दिवसीय पावस गोष्ठी का आयोजन किया गया। श्रृंखला का यह रजत जयंती वर्ष रहा ।
इस अवसर पर 7 सत्रों में करीब 45 विद्वानों ने साहित्य व भाषा पर विचार रखे इस भव्य समारोह में हिन्दी परिवार इंदौर के अध्यक्ष साहित्यकार हरेराम वाजपेयी का सम्मान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल माननीय केसरीनाथ त्रिपाठी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. अच्युदानन्द मिश्र, डॉ. कैलाशचन्द्र पंत, डॉ. जवाहर कर्णावत, श्री रघुनन्दन शर्मा श्री युगेश शर्मा की गरिमामय उपस्थिती रही कार्यक्रम में राष्ट्रभाषा प्रचार समिति इंदौर जिला संयोजक श्री अनिल ओझा का भी सम्मान किया गया।
सम्मान प्राप्ति पर हिन्दी परिवार के सचिव प्रदीप नवीन के अलावा डॉ. नरज दीक्षित, संतोष मोहन्ती, आदि ने बाधाईयां दी।