- निर्माता बिनैफर कोहली ने दिवाली के प्रति अपने प्यार को साझा किया
- राजेश कुमार ने गोवा में एक बेहतरीन पारिवारिक यात्रा के साथ अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाया
- अभिनेता पुरु छिब्बर ने दिवाली उत्सव के बारे में बात की
- दिवाली के दृश्यों को पर्दे पर पेश करना बहुत मजेदार है: पार्थ शाह
- Rajan Shahi Celebrates Diwali with the Anupamaa Cast on the Set and Rupali Ganguly was missed!
डिस्पोजल मुक्त आयोजन में युवाओं ने खोजे अपने जीवनसाथी
भावसार समाज का नवम अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न
इन्दौर। कुलदेवी माँ हिंगलाज के परम सानिध्य एवं प्रातः स्मरणीय देवी अहिल्या की पावन नगरी इन्दौर में ‘‘श्री भावसार यंग सोशल ग्रुप इन्दौर‘‘ भावसार समाज का नवम अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन एमराल्ड गार्डन, हवा बंगले के पिछे केट रोड़ इन्दौर पर आयोजित किया गया जिसमें कुल 20 से अधिक रिश्ते तय हुए तथा लगभग 50 रिश्तो पर मत्रंणा जारी है। आयोजन में भावसार बंधुओ ने नागरीकता कानुन का सर्मथन करते हुए कानुन के सर्मथन की शपथ ली तथा भारतमाता के जयकारों से आयोजन स्थल को गुंजाया।
आयोजन प्रभारी विपिन भावसार ने बताया कि परिचय सम्मेलन हेतु पूर्व से पंजीयन करा चुके युवक-युवतियों के अलावा भी तत्काल पंजीयन कर कुल 350 से अधिक युवाओं ने अपना परिचयर मंच के माध्यम से दिया तथा अपने जीवनसाथी को तलाशा। आयोजन स्थल पर मत्रंणा कक्ष, पंडितजी एवं कम्प्यूटर द्वारा तत्काल पत्रिका मिलान एवं कुंडली बनाने की व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध रही जिसका सभी प्रत्याशियों एवं परिवारो नें उपयोग किया।
उन्होने आगे बताया कि यह भव्य आयोजन देश के सबसे स्वच्छ शहर इन्दौर होने के कारण इस आयोजन को डिस्पोजल मुक्त रखा गया है तथा नागरीकता कानुन के सर्मथन की शपथ भी भावसार समाज बंधुओ को दिलाई गई।
श्री भावसार यंग सोशल ग्रुप के सचिव श्री सुनिल भावसार ने बताया कि इस आयोजन मंे मुख्य अतिथि विधायक श्री संजय शुक्ला, टीवी कलाकार सुश्री स्नेहा भावसार, समाज के संरक्षक श्री अनिल भावसार तथा समाज के प्रदेष अध्यक्ष श्री भावसार ने कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीपप्रज्जवलन एवं माॅं हिंगलाज के पूजन के साथ किया।
आयोजन मे श्री राकेष भावसार, प्रदीप भावसार, देवेन्द्र भावसार, लोकेष भावसार, अषोक भावसार, सचीन भावसार, योगेष भावसार, बिहारीलाल भावसार, कपील भावसार, अंकुर भावसार अजय भावसार, राज भावसार, गौरव भावसार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सफल अयोजन में ग्रुप के सदस्यों के साथ मंदिर समिति एवं महिला मंडल कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग प्रदान किया। आयोजन स्थल पर कार्यक्रम का संचालन सुश्री दिव्या भावसार ने किया तथा अंत में आभार श्री सचिव श्री सुनिल भावसार ने माना।