- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
नशीली दवाईयों के तस्कर गिरोह का एक और आरोपी पकड़ाया
इन्दौर. नशीली दवाईयों के तस्कर गिरोह के एक आरोपी के कब्जे से 825 नशीली गोलियां बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में नशीली दवाईयों सहित तस्करों को बडी संख्या में पकडा गयाा था. जिनसे पूछताछ में अन्य तस्करों की जानकारी मिली थी. पुलिस थाना चदंन नगर पुलिस टीम द्वारा अभी तक कुल 6 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के पंजीबध्द कर कुल 12 आरोपियो को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अल्प्राझोलम टेबलेट्स बरामद की गयी है. इसी दिशा में कार्रवाही के दौरान मुखबिर से सूचनाप्राप्त हुई कि सहयोग नगर ईटभट्टे के पास सिरपुर में बबलू रघुवंशी नाम का व्यक्ति अपने पास नशीली दवाईया लेकर किसी को डिलेवरी देने के लिये आने वाला है. सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये आरोपी दौलत सिंह उर्फ बबलू रघुवंशी पिता इमरत रघुवंशी निवासी व्यक्टेश विहार कालोनी एरोड्रम को मुखबिर के बताये स्थान से पकडा गया. एवं आरोपी के कब्जे से 825 नशीली गोलिया बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे पेश किया जा रहा है. उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर योगेश सिंह तोमर, उनि.हरिसिंह सनोडिया सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर राकेश सिंह, विनोद शर्मा, संजीव शर्मा, की सराहनीय भूमिका रही।