डेली कॉलेज बिजनेस स्कूल की फेयरवेल सेरेमनी

इंदौर. डेली कॉलेज बिजनेस स्कूल में आज क्लास 2018 के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की फेयरवेल सेरेमनी संपन्न हुई. द्वितीय वर्ष के पश्चात ये विद्यार्थी अपने कोर्स को पूर्ण करने के लिए डी मोटफोर्ट युनिवर्सिटी ज्वाईन करेंगे जहां वे अपनी तीसरे और अंतिम वर्ष की पढाई पूर्ण करेंगे.
उल्लेखनीय है कि डीसीबीएस का अफिलियेशन लेस्टर, यूके की डीमोंट फोर्ट यूनिवर्सिटी से है और इन विद्यार्थियों को डिग्री भी वही से प्राप्त होती है. समारोह में विद्यार्थी फेयरवेल सेश पहनकर पहुंंचे स्वागत भाषण मिस रेविका राठौर द्वारा दिया गया कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि और डेली कॉलेज के बोर्ड ऑफ गर्वनर के महाराज नरेन्द्रसिंह झाबुआ और आज के अतिथि नीरज कुमार बधौतिया, प्राचार्य डेली कॉलेज को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया. डीसीबीएस के डीन ओमसिंह चौहान, प्राचार्य नीरज कुमार बधौतिया, महाराज नरेन्द्रसिंह झाबुआ, देवराज बडगारा, उपाध्यक्ष्ज्ञ बोर्ड ऑफ गर्वनर, प्रोग्राम कोर्डिनेटर पूजा सेठी और डॉ रिंकू जोशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम पूजा सेठी ने कॉलेज के विद्यार्थियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट अतिथियों के सामने प्रस्तुत की एक विशेष उपहार मेंमेंटो आउटगोईंग बैच के सभी विधार्थियों को आज के मुख्य अतिथि महाराज नरेन्द्रसिंह झाबुआ अतिथि नीरज कुमार बधौतिया और द्वारा प्रदान किये गये. महाराज झाबुआ ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह वर्ष सभी विद्यार्थियो के लिए केरियर ग्रोथ, नई नई बाते सीखने की ललक, आज के समय समय की नेटवर्किंग को लेकर उनका उत्साह, सभी काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा सभी विद्यार्थी हकदार है एक अच्छा फेयरवेल पाने के  श्री नीरज कुमार बधौतिया ने कहा कि इन विद्यार्थियों का भविष्य उनके द्वारा देखे गये सपनों में निहित है.  डीसीबीएस के दुर्गेश अग्रवाल को 2017 में एकेडेमिक में डी मोटफोर्ट यूनिवर्सिटी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से नवाजा गया मिस डीसीबीएस और मिस्टर डीसीबीएस को भी विशेष अतिथि द्वारा उनके प्रदर्शन के लिए सराहा गया. निमिश करणावत को वर्ष 2017 में डीसीबीएस में क्लास में प्रथम स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया. आउटगोंईग बैच ने फेयरवेल स्पीच में अपने अपने अनुभव शेयर किये। उनके कॉलेज के दिनों का विडियों दिखाया गया। सभी विद्याथियों की भीगी आंखो इन दो वर्षो में बिताये हुए दिनों को दर्शा रही थी। डीसीबीएस में आज सभी दूर विद्यार्थियों की नम आंखे, कही इमोशनल चेहरे, ग्रुप के साथ सेल्फी , फोटो के द्वारा मूड ठीक करने जैसे सीन दिखाये रहे थे। डॉ. रिंकू जोशी ने अंत में आभार व्यक्त किया.

Leave a Comment