- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
पूर्णाहुति के साथ हुआ ध्वजारोहण महोत्सव का समापन
इंदौर. श्री धरणीधर पाश्र्वनाथ श्वेताम्बर जैन मूर्तिपूजक ट्रस्ट एवं श्रीसंघ के तत्वावधान में छोटा बांगड़दा रोड़ पाश्र्वकल्पतरू धाम में चल रहे तीन दिवसीय ध्वजारोहरण महोत्सव का समापन मंगलवार को हुआ. मंगलवार को सुबह के सत्र में मालवरत्न वीररत्नविजयजी महाराज एवं विजयप्रभाश्रीजी आदिठाणा महाराज के सान्निध्य में सैकड़ों भक्तों ने मणिभद्र भगवान का पूजन किया। पूजन के पश्चायत विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में सैकड़ों भक्तों ने हवन कुंडी में आहुतियां दी.
श्री धरणीधर पाश्र्वनाथ श्वेताम्बर जैन मूर्तिपूजक ट्रस्ट एवं श्रीसंघ के शांतु पालरेचा, सुरेश बोथरा एवं पुण्डरिक पालरेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटा बांगड़दा हाईलिंक सिटी में बने पाश्र्वकल्पतरू धाम का तृतीय वर्षगांठ महोत्सव का समापन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। मंगलवार को प्रात: 8 बजे हजारों समाज बंधुओं की मौजूदगी में विद्वान पंडि़तों ने मणिभद्र बाबा का पूजन व आरती की। पूजन के पश्चात मंत्रोउच्चार के बीच सभी समाज बंधुओं ने हवन कुंड में आहुतियां दी. मालवरत्न वीररत्नविजयजी महाराज एवं श्री विजयप्रभाश्रीजी म.सा. आदिठाणा महाराज के सान्निध्य में हुए इस महोत्सव में सभी समाज बंधुओं ने दोनों ही आचार्यों एवं साध्वीयों का आशीर्वाद भी लिया। छोटा बांगड़दा स्थित हाईलिंक सिटी में बने पाश्र्वकल्पतरू धाम के इस तीन दिवसीय महोत्सव के समापन अवसर पर सैकड़ों की संख्या में समाज बंधुओं के साथ-साथ आचार्य, साध्वी एवं साधु-संत बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। मंगलवार को हुए कार्यक्रम के लाभार्थी मनोहरलाल एवं विशालजी बम थे। वहीं अखंड दीपक के लाभार्थी मुंबई से आए पुखराज मलजी थे.