- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
प्राचीन कला बंधेज को दिया नया स्वरूप
केनवास पेन्टिंग, शू पेन्टिंग भी हुई
इन्दौर. लोक संस्कृति मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय पेन्टिंग, वर्कशॉप के अंतिम दिन आज दोपहर से ही सभी प्रतिभागी पूरी तैयारी के साथ साकेत क्लब इन्दौर पर पहुंचे थे. विभिन्न प्रकार की सामग्रिया जिसमें शू, केनवास, रूमाल, जीन्स, साडिय़ां इत्यादि लेकर प्रतिभागी यहां आये थे.
आज वर्कशॉप में प्रमुख रूप से हमारी पराम्परिक प्राचीन कला बंधेज को नया स्वरूप दिया गया. इस कला का प्रयोग शू, चुन्नी, स्कार्फ आदि पर प्रयोग कर उन्हें आकर्षक बनाया गया. आज की मुख्य आकर्षक शू पेन्टिंग रही, जिसमें लेडिज बेलिस, लेडिज़ चप्पल पर मेचिंग से कलर का प्रयोग करना सिखाया गया. साथ ही केनवास पेन्टिंग की सालों पुरानी कला को खूबसूरती से सिखाया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी जनक पलटा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यहां जो आपने सीखा है। वह अपने आस-पास की महिलाओं को भी खिखाये और इसे आत्मनिर्भरता का साधन बनाकर जीवन को आगे बढ़ाएं. इस अवसर पर कला मिलन क्लब की एकता मेहता, प्राची वेश्मपायन, हेमलता कुमार आदि उपस्थित थे. लोक संस्कृति मंच की ओर से सचिव दीपक लवगड़े, सोना कस्तूरी, नितिन तापडिय़ा मौजूद थे. आभार एकता मेहता ने माना एवं कार्यक्रम का संचालन नम्रता ने किया.