बुलेट रैली में दिया सेफ राईडिंग का संदेश 

इंदौर. इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा चलाए जा रहे सडक सुरक्षा अभियान का समापन हुआ. इस मौके पर कॉलेज के छात्रों ने बुलेट रैली निकाल कर सुरक्षित राईडिंग का संदेश दिया.
भंवरकुआ चौराहे से निकली इस बुलेट रैली में 50 से ज्यादा छात्र शामिल हुए. बुलैट रैली नवलखा, जीपीओ होते हुए पुन: नवलखा पंहुची जहां पिछले एक सप्ताह से चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान का समापन हुआ. इस मौके पर आईआईएसटी के डायरेक्टर जनरल अरुण एस. भटनागर व ट्राफिक डीएसपी प्रदीप चौहान खास तौर पर मौजूद थे. बुलैट रैली के दौरान छात्रों ने वाहन धीमी गति से चलाने, रेड लाईट पर रुकने, पैदल चलने वालों को पहले मौका देने व हेलमेट पहनने का संदेश देते हुए पर्चे भी वितरित किये. समापन के अवसर पर सफाईकर्मियों का स्वागत भी किया गया जिनकी मेहनत से इंदौर सफाई में एक बार फिर अव्वल आया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरुण भटनागर ने कहा कि तेज गति से कई बार युवा दुर्घटना का शिकार हो जाते है और उनकी जान पर बन आती है. युवाओं को चाहिए की वे सुरक्षित राईड करें. पूरे देश को उनकी जरुरत है. वे अपने परिवार के साथ ही देश के लिए भी काफी कीमती है. उल्लेखनीय है कि इस अभियान के दौरान कॉलेज की प्रो. दीपक यादव ने पलासिया चौराहे पर थ्रीडी स्पीड ब्रेकर भी लगाए थे.

Leave a Comment