- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत होगा
इंदौर. नवनियुक्त भाजपा प्रदेश राकेश सिंह 16 मई को इंदौर आएंगे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर रैली के रूप में उनका स्वागत किया जाएगा इस हेतु आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 में महत्वपूर्ण बैठक रखी गईं । संगठन ने बड़ा गणपति मंदिर से गोराकुण्ड चौराहे की जवाबदारी विधानसभा क्षेत्र क्र.-1 को सौप दी है. बैठक में विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि इंदौर में अतिथि देवो भव की परंपरा रही है। इस परंपरा के अनुरूप नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह का स्वागत किया जाएगा. स्वागत रैली बड़ा गणपति मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ होगी. प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह विधिवत रूप से गणेश पूजन करेंगे, उसके पश्चात रैली शुरू होगी, टोरी कार्नर, मल्हारगंज थाना रोड होकर गोरा कुंड पहुँचेगी, यहां से यात्रा सीतला माता बाजार में प्रवेश करेगी. इस दौरान 40 से अधिक मंचो से प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत होगा. 17 वार्डो के 17 मंच लगेगें, जिससे पार्षद और वार्ड के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. बैठक में संभागीय संगठन मंत्री ने कहा कि इंदौर आयोजनों की नगरी है. यहाँ सभी आयोजनों को उत्सव पूर्वक मनाया जाता है। संगठन का उत्सव शुरू हो चुका है, कार्यकर्ता कमर कस ले और प्रत्येक संगठनात्मक कार्यक्रम को उत्सवपूर्वक मनाए. बैठक में संभागीय मीडिया प्रभारी आलोक दुबे, महिला मोर्चा अध्यक्ष पद्मा भोजे, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, विजय बिंजवा, अश्विनी शुक्ला, संतोष सिंह गौर,सुरेंद्र वाजपेयी, टीनू जैन, मनोज मिश्रा, भगवान सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.