- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
मजदूरी कर काट रहा था फरारी, ईनामी बदमाश गिरफ्तार
इंदौर. मारपीट कर फरार चल रहे इनामी आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफतार किया है. आरोपी क्षिप्रा क्षेत्र में मजदूरी कर पुलिस से छिपकर फरारी काट रहा था.
क्राईम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि मारपीट के प्रकरण में फरार आरोपी भूपेन्द्र भिलाला (19) निवासी 01 स्नेह नगर फरार चल रहा है. फरार आरोपी की तलाश हेतु हरसंभव प्रयास किये गये किंतु वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. आरोपी को पकडने के संबंध में पुलिस को विश्वसनीय सूचना देने वाले तथा आरोपी को गिरफतार करने पर 2 हजार रूपये की घोषणा की गई. आरोपी की तलाश क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा की जा रही थी. फरार आरोपी को जूनी इंदौर क्षेत्र से घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आपसी झगड़े में विवाद होने से फरियादी के साथ मारपीट की गयी थी. जिस पर फरियादी द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराकर अपराध कायम कराया गया था. आरोपी ने बताया कि वह विजय नगर, लसूडिय़ा एवं क्षिप्रा क्षेत्र में मजदूरी कर पुलिस से छिपकर फरारी काट रहा था. आरोपी ने बताया कि उस पर थाना जूनी इंदौर में मारपीट व अवैध शराब बेचने के पूर्व में भी कई प्रकरण पंजीबद्ध है.