- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
विद्यार्थियों ने किया फैशन वाॅक
इंदौर. आज आईएनआईएफडी के फैषन डिज़ाईनिंग के अंतिम वर्श के विद्यार्थियों ने फैशन वाॅक किया। संस्थान के स्टूडेंट्स ने इस वाॅक के लिए स्वयं के क्रिएशंस तैयार किए तथा कपड़ों को तीन श्रेणियों में डिज़ाईन किया। पहला राउंड डार्ट मैनिपुलेशन तकनीक पर आधारित था, जिसमें वन पीस ड्रेस एवं गाउंस पर सर्फेस टेक्सचर के निर्माण के लिए हैंड एम्ब्राॅयडरी का उपयोग किया गया था। दूसरा राउंड क्रिएटिव ड्रेपिंग तकनीक पर आधारित था। इसमें विद्यार्थियों ने जर्सी फैब्रिक का उपयोग कर उसे आकर्शक रूप में ड्रेप करके फैब्रिक का निर्माण किया था। तथा तीसरा राउंड फेस्टिव फ्यूज़न एवं इंडियन वियर पर आधारित था। इसमें विद्यार्थियों ने आउटफिट की खूबसूरती बढ़ाने के लिए विविध तरह की सजावटों एवं रचनात्मक एम्ब्राॅयडरी का उपयोग किया था।
इन परिधानों को विद्यार्थियों ने स्वयं काटकर, स्टिच करके, एम्ब्राॅयडरी द्वारा आकार दिया था। इन परिधानों की सभी गणमान्य एवं मौजूद लोगों ने काफी सराहना की। इन उत्कृश्ट रचनाओं एवं इनकी सफलता ने विद्यार्थियों को और ज्यादा मेहनत करने एवं अपने कौषल का विकास करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थियों के प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि फैशन का कोई आकार या वैरिएंट नहीं होता और खूबसूरत दिखने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता। आपकी खूबसूरती आपकी उम्र नहीं बल्कि आपके अंदर छिपा आत्म विश्वास बढ़ाता है।