- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
स्कूली शिक्षा से ही निखरती है प्रतिभा
इंदौर. बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढऩे और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है. स्कूल की शिक्षा और यहां का माहौल प्रतिभा को उभारने में मदद करता है. तालीम इंसान में आत्मविश्वास विकसित करती है और एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के निर्माण में मदद करती है. स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है.
उक्त विचार खजराना वार्ड 38 के पार्षद हाजी उस्मान पटेल ने मप्र शासन स्कूली शिक्षा विभाग के स्कूल चलें हम कार्यक्रम में व्यक्त किये. स्कूल चले हम के अंतर्गत सर्वशिक्षा अभियान के तहत शासकीय स्कूलों में उपलब्ध करवायी जा रही सुविधाओं की जानकारी देने के लिए खजराना रिंग रोड स्थित संकुल केंद्र शासकीय हाईस्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 41 शासकीय प्राचार्यों की अगुवाई में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर नगर निगम के सभापति अजय सिंह नरूका, पार्षद हाजी उस्मान पटेल, शिक्षा विभाग के डी.पी.ओ. श्री राठौर उपस्थित थे. कार्यक्रम में सभापति नरुका ने शिक्षा के महत्व के बारे मे बताया और उनके द्वारा स्कूल में निगम के द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।कार्यक्रम में पार्षद हाजी उस्मान पटेल ने भी सम्बोधित किया और बच्चों को स्कूल भेजने और उन्हें पढ़ाने पर ज़ोर दिया।