- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
डांस और मस्ती के साथ हुए कॉलेज से विदा
इंदौर. कॅालेज अॅाफ कामर्स आए.पी.एस. एकेडमी ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया. इसमें सभी विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया. जूनियर विद्यार्थियों के आग्रह पर सीनियर विद्यार्थियों के द्वारा नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति दी गई तथा उनका कई आर्कषक खेलों के द्वारा मनोरंजन किया गया.
इस अवसर पर फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें मि.आए.पी.एस. एकेडमी दर्षन पंचोली तथा मिस. आए.पी.एस.एकेडमी लवीना पाहुजा रहे. इस उत्सव में कॅालेज के अध्यक्ष वास्तुविद् अचल चौधरी जी तथा प्राचार्य डॉ. जी.वी.कुलकर्णी ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी. विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक झंवर ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए मार्गदर्षन प्रदान किया. संचालन डॉ. वैशाली शर्मा ने किया तथा आभार डॉ. रेखा लखोटिया ने माना.