- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
निशुल्क विधिक समस्या समाधान केन्द्र का शुभारंभ
लोगों को दी कानूनी सलाह
इंदौर. श्री वैष्णव विधि संस्थान में शुनिवार को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान की गई. यह जानकारी डॉ.(कु.) संतोष चौबे ने दी.
इस अवसर पर पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश खरे तथा पूर्व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमति प्रेमलता भावसार ने प्रापर्टी के मामलों पर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद जोशी ने पारिवारिक समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा कानूनी सलाह प्रदान की. सलाह के लिये आये विभिन्न वर्गों के लोगों ने कहा कि संस्थान का यह कदम वास्तव में विधिक समस्याओं से पीडि़त लोगों के लिए मार्गदर्शक है तथा अधिक से अधिक लोग समस्या का समाधान पा सकेंगे. संस्थान के अध्यक्ष गिरधर गोपाल नागर तथा सचिव विष्णु पसारी ने संस्था के द्वारा किये गये समाजहित के इस कार्य की प्रशंसा की. संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. बिनायक पटनायक एवं शैक्षणिक प्रमुख डॉ. दीपिका भटनागर ने न्यायाधीशों का स्वागत किया. कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आशुतोष बैरागी थे.