हापुस का स्वाद लुभा रहा शौकीनों को

इंदौर. शहर के बीच स्थित गांधी हॉल का परिसर इन दिनों आमों की खुशबू से महक रहा है क्योंकि यहां मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट द्वारा मेंगो जत्रा आयोजित किया जा रहा है. यहां महाराष्ट्र केे रत्नागिरी और देवगढ़ सहित अन्य जगहों के हापुस आम मिल रहे हैं. खासतौर पर इंदौरवासियों के लिए लगाए जाने वाले मेंगो जत्रा में मिल रहे हापुस का स्वाद, यहां तक की उनकी खुशबू का जादू भी लोगों पर ऐसा चल रहा है कि हर आम-ओ-खास गांधी हॉल आने को मजबूर है.
मराठी सोशल ग्रुप के सुधीर दांडेकर व राजेश शाह ने बताया कि इस गर्मी शहरवासियों में हापुस आम का आकर्षण चरम पर नजऱ आ रहा हैै. कई लोग सुबह 7 बजे से हापुस खरीदने के लिए गांधी हॉल में आ रहे हैैं. दूसरे दिन भी हापुस की बिक्री जोरदार हुई. शनिवार शाम तक करीब 68 फीसदी स्टॉक बिक चुका था। वहीं आम से बने उत्पाद आम का छुंदा, काजू, आंबा पोळी और फणस पोळी की भी मांग अत्यधिक है.
 मराठी सोशल ग्रुप के जयंत लोखंडे और तृप्ति महाजन ने बताया- शनिवार को लोगों में हापुस खरीदने के साथ ही उसे चखने वालों की संख्या भी खासी रही। दोपहर 12 बजे तक करीब 3 हजार से ज्यादा लोग हापुस का स्वाद ले चुके थे। तीन दिनी मेंगो जत्रा का समापन रविवार को होने जा रहा है। पहले और दूसरे दिन दोपहर तक हुई भारी बिक्री के चलते उत्पादकों में भी खासा उत्साह नजऱ आ रहा है.

Leave a Comment