- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
बंद आंखों से सड़क पर दौड़ाइ बाइक
इंदौर. शहर की व्यस्त सड़कों पर दो नकाबपोश युवक अपने चहरे को काले नकाब से ढके बड़ी ही आसानी से अपनी बाइक को चला रहे थे. तभी अचानक देखा तो एक बिना मुंडी का शरीर भी बड़ी आसानी से बाइक दौड़ते हुए दिखाई दिया.
लोग पलके झपकाये बिना इस मंजर को देखने लगे. लोगों को माजरा समझ नहीं आया, आसपास वालों से पूछा तब पता चला ये तो जूनियर जादूगर आनंद और उनकी टीम है है जो इंदौर शहर की सड़कों पर आज बंद आखों से बाइक चलाने का कारनामा दिखा रहे है.
गौरतलब है की आज जुनियर जादूगर आनंद ओर उनकी टीम ने आज अपनी आखों पर काली पट्टी बांध चहरे को नकाब से ढक इंदौर की खचाखच भीड़ भरी सड़कों पर अपनी बाइक की इतनी आसानी से दौडाई की हर व्यक्ति अचंभित रह गया. इस अद्भुत प्रदर्शन का उद्देश केवल शहर वासियों की यातायात के नियमों के पालन करे के लिए प्रेरित करना था. मुख्य अतिथि की भूमिका श्री शंकर लालवानी जी (आईडीए) ने निभाई 7 जैसे ही मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाई जूनियर जादूगर आनद ने अपनी यात्रा शुरू कर दी. जूनियर जादूगर आनंद ने सुबह 10.30 बजे रविन्द्र नाट्यग्रह से अपनी यात्रा शुरू की जी की मधुमिलन चौराहा, छोटी ग्वालटोली, पटेल ब्रिज, जवाहर मार्ग, बम्बई बाजार, राज मोहल्ला, बड़ा गणपति, खजूरी बाजार, एम.जी रोड, रीगल चौराहा होते हुए पुन: रविन्द्र नाट्यगृह पर समाप्त हुई. हर चौराहे पर जूनियर आनंद का इंदौरवासियों ने तालियों से अभिवादन किया. पुरे रस्ते उन्होंने यातायात के सभी नियमों का पालन किया , जहा भी लोगो ने इस नकाबपोश को देखा अपने मोबाइल से फोटो और विडियो बना कर इस द्रश्य को कैद किया 7
उल्लेखनीय है कि, रविंद्र नाट्य गृह में 4 मई से जादूगर आनंद के सनसनी, रहस्य व रोमांच से भरे जादू के शो का भव्य शुभारम्भ होगा. रोज़ाना दिन में दो बार, दोपहर 4 बजे व शाम 7 बजे इस शो का आयोजन किया जाएगा.