- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
रोजाना ताली बजाने से शरीर होता है निरोग
इन्दौर. यदि हम स्वयं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखना चाहते हैं तो रोजाना मात्र 5 सेकण्ड ताली बजाएं. इससे हमारी इम्यूनिटी पॉवर बढ़ती है. सोने से पहले सरसों के तेल से पैरों की मालिश की जाए तो थकान दूर होती है और नींद भी अच्छी आती है. टूथपेस्ट की जगह सरसो के तेल में नमक और हल्दी मिलाकर ब्रश किया जाए तो वर्षों तक दांतों की मजबूती कायम रहती है.
ये घरेलू नुस्खे मोटिवेशनर स्पीकर अरुण ऋषि ने टेक्सटाइल्स एसोसिएशन इंडिया की मध्यप्रदेश शाखा द्वारा जाल सभागृह में आयोजित सेमिनार में बताएं. अरुण ऋषि ने आगे कहा कि ऐसे बहुत सारे छोटे-छोटे नुस्खे हैं जिसको अपनाकर हम अपने जीवन को खुशनुमा और आनंदमय बना सकते हैं. यदि हम रोजाना पैरों के तलवों को झाबे से साफ रखेंगे तो चेहरे की चमक बढ़ जाएगी. प्रात:काल उठकर 9 बार कपालभाति करने से कब्ज की शिकायत दूर हो जाएगी. यदि सिर में दर्द हैं तो मध्यमा अंगुली से मालिश करने पर राहत मिलती है. अंगूठा पॉवर का प्रतीक है. अतिथि स्वागत रजत कुमार बलदेवा, अवधेश शर्मा, अंकित वेदा ने किया. कार्यक्रम का संचालन अशोक वेदा ने किया और आभार माना अवधेश शर्मा ने। कार्यक्रम में हेमंत अम्बेकर, ऋचा वेदा, सीमा श्रीवास्तव, रामानंद यादव, बदरुद्दीन खान, पी.के. सेन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
कार्यस्थल पर रखें सफाई का ध्यान
उन्होंने आगे कहा कि हमारा कार्यस्थल ही हमारा मंदिर होता है. अत: वहां सफाई का विशेष ध्यान रखें. हमें चाय, कॉफी, बीड़ी, सिगरेट, शराब से दूर रहना चाहिए, क्योंकि ये बीमारी का घर है.