- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
स्वास्थ्य के लिए दौड़े सैकड़ों लोग
इंदौर. एकेडमी ऑफ मेराथनर्स ने महीने लास्ट संडे ऑफ मंथ के तहत फ्री रन का आयोजन किया. तीन किलोमीटर, 5 किलोमीटर 10 किलोमीटर की दौड़ में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
हर महीने के आखिरी रविवार को फ्री रन आयोजित करने का मकसद लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक बनाना है. आज इस दौड़ का आयोजन बाईपास स्थित डेकेथलान से झलारिया गांव तक किया गया. इस दौड़ में हर आयु वर्ग वर्ग आयु वर्ग वर्ग में हर आयु वर्ग वर्ग आयु वर्ग वर्ग के 300 से ज़्यादा लोगों ने भाग लिया और इस मौके पर जुंबा का विशेष सत्र भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर बंदना बागडिय़ा ने ने स्वास्थ वर्धक फूड हैबिट्स के बारे में लोगों को सलाह दी. उन्होंने अपने भोजन में मिनरल्स, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन भरपूर मात्रा में लेने के लिए आग्रह किय. एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स द्वारा हर माह के आखिऱी रविवार को इस दौड़ का आयोजन का आयोजन किया जाएगा. आयोजन समिति के सदस्य हीरेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा शहर में फ्री क्लिनिक कैंप्स का आयोजन भी किया जा रहा है.