- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
हिमानी को सुयश
इंदौर. पटेल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के विद्यार्थियों का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, द्वारा घोषित एमबीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा । घोषित परिणामों के अनुसार पटेल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की छात्रा हिमानी वर्मा ने 76 प्रतिषत अंक अर्जित कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया.. हिमानी ने विश्वविद्यालय की वरियता सुची में 8वॉ स्था न प्राप्त कर सस्था व माता पिता को गौरवान्वित किया. 70.75 प्रतिषत अंक अर्जित करने वाले संजित गोयल संस्था में द्वतिय तथा 70.62 प्रतिशत अंक अर्जित कर आयुषी गुप्ता ने संस्था में तृतिय स्थान प्राप्त किया. पटेल कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय संस्थान के प्रबुद्ध अध्यापकों और अध्यापन की आधुनिक तकनीकी सुविधाओं को दिया. विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणामों के लिए चेयरपर्सन श्रीमति प्रीति पटेल, वाइसचेयरमेन अजित सिंह पटेल, डायरेक्टर के.के मिश्रा, हेड अकेडमिक्स हरीश शर्मा, विभागाध्यक्ष विनोद पटेल व समस्त विभागाध्यक्षों ने विद्यार्थियों को बधाई दी.