- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
एलएनसीपी को बेस्ट फॉर्मेसी कॉलेज का अवार्ड
इंदौर. टुडे रिसर्च एवं रेटिंग (टी.आर.आर) गु्रप द्वारा एल.एन.सी.टी. गु्रप के लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी इंदौर को बेस्ट फॉर्मेसी कॉलेज इन मघ्यप्रदेष के अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया.
टी.आर.आर. द्वारा नई दिल्ली में बेस्ट इंडिया एजुकेशन आवार्ड का आयोजन किया गया, जिसमें कई विघालय, महाविघालय एंव विश्वविघालय द्वारा शिरकत की गई, जहाँ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीशचंद्र सिंह रावत और पूर्व क्रिकेटर व चयनकर्ता चेतन शर्मा द्वारा सभी को अवार्ड सम्मानित किया गया. टीआरआर द्वारा आयोजित इस आयोजन में लक्ष्मी नारायण ग्रुप ऑफ कॉलेज इन्दौर के प्रबंध निदेशक इंजीनियर सुप्रभात चौकसे और ग्रुप डायरेक्टर संजय सीठा को ट्राफी और सर्टिफिकेट प्रदान किये गये.
एल.एन.सी.टी गु्रप ऑफ कालेजेस इन्दौर को पुर्व में भी कई कार्यक्ष़ेत्रों में बेस्द अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.उक्त जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. के नेमा ने दी।