- If You Loved Kesari Chapter 2, Here's Another Gripping Story You Can’t Miss: The Waking of A Nation
- Guardians of the Web: 4 Bold Initiatives Fighting for Your Online Safety
- "Film writing must tap into authentic human experiences to have a universal connect," says Jackky Bhagnani
- Palki Malhotra on Making History with Campus Beats, the Only Indian Series to Reach Five Seasons: “It Felt Like Dil Mill Gayye and Dil Dosti Dance All Over Again”
- “I Would Love to Be Born as Myself”: Aishwarya Sakhuja’s Candid Miss India 2006 Moment That Still Inspires
फैशन, इंटीरियर और ज्वेलरी डिज़ाइन स्टूडेंट्स ने शोकेस किए अपने आर्ट पीस

इन्दौर. जेडी इंस्टिट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी ने जेडी एन्यूअल डिज़ाइन अवार्ड आयोजित किए. इस अवार्ड शो में 90 से अधिक स्टूडेंट्स ने अपने डिज़ाइन फैशन जगत की प्रख्यात हस्तियों के समक्ष प्रस्तुत किए.

चेंज थीम पर आधारित इस शो में 90 से अधिक फैशन, इंटीरियर और ज्वेलरी डिज़ाइन स्टूडेंट्स ने अपने आर्ट पीस शोकेस किए। इसमें उन्होंने फैशन और उससे जुड़ी तकनीक और बारीकियों को अनुभवी एक्सपर्ट्स के समक्ष प्रस्तुत किए. सभी गारमेंट्स और ज्वेलरीज़ को 10 राउंड में डिस्प्ले किया गया. स्टूडेंट्स ने रिड्यूस, रियूस, रिसायकल जैसे ऐलीमेंट के मद्देनजऱ अपने कंसेप्ट तैयार किए. इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि यह डिज़ाइन्स सामान्य जीवन में पहनने लायक रहे.
पहले राउंड में निओ एकलेक्ट थीम पर प्लास्टिक और डीवीडी के मोटिफ से बने लहंगे डिस्प्ले किए गये. वेस्टर्न वियर केटेगरी में स्टीट वेयर के तहत हेंड पेंटिंग से बने गारमेंट एक्जीबिट किए गए. अंडर वॉटर फ्लोरा एंड फोना के कलर्स पर आधारित गारमेंट्स प्रेजेंट किए गये, जिसमें आशियन कलर्स हाईलाइट थेजिसमें गाउन और वेस्टर्न वियर शामिल थे.
रिसायकल प्लास्टिक से बनाए गाउन्स
स्टूडेंट्स द्वारा लागोम थीम पर वूमन फॉर्मल वियर प्रेजेंट किए दूसरी ओर फार्मल और वेस्टर्न गाउन्स को रिडिस्कवरिंग क्लासिक्स थीम पर प्रस्तुत किया गया, जिसकी खास बात यह थी कि यह डिज़ाइन्स रिसायकल प्लास्टिक से बनाये गये थे. स्टूडेंट्स ने खादी के बदलते स्वरुप को खादी क्रांति के नाम से डिस्प्ले किया. ज्वेलरी राउंड ने मेहमानों को चकित किया। क्योंकि इन्हें बनाने में स्पेशल आर्टिकल जैसे ज़ीप, पीन और खराब लकड़ी का इस्तेमाल किया गया था.
इस आयोजन में मिस अक्षरा दलाल, डायरेक्टर, ऐकेडमिक्स जेडी इंस्टिट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी इंडिया एवं नामी डिज़ाइनर्स वरीजा बजाज और किथ जैक्सन ने भाग लिया. सेंटर डायरेक्टर मोहित यादव ने कहा कि हमारे स्टूडेंट्स के आपको क्रिएटिविटी और इनोवेशन दिखाई देगाजिन्होंने अपनी सीमाएं बढ़ाते हुए यह कलेक्शन प्रस्तुत किया है। यह स्टूडेंट्स निश्चित ही भविष्य में अपना अलग मुकाम स्थापित करेंगे.