- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
भक्तों ने किए सांई बाबा और चरण पादुका के दर्शन
मूलचरण पादुका महोत्सव का समापन
इन्दौर। देवी अहिल्या सोशल भक्त समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांई बाबा की चरण पादुका महोत्सव का समापन रविवार को हुआ, रविवार को समापन अवसर पर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के इंडिया हेड मनीष विश्नोई ने भी यहां सांई बाबा के भव्य मंदिर और चरण पादुका के दर्शन किए। वहीं रीजनल पार्क में शिर्डी सांई बाबा मंदिर की तर्ज पर बने इस सांई धाम मंदिर को गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड भी नाम दर्ज किया गया.
समापन अवसर पर हजारों की संख्या में सांई भक्त शिर्डी संस्थान से लाई गई सांई बाबा की वास्तविक चरण पादुका के दर्शनों के लिए पहुंचे थे. रीजनल पार्क में समापन अवसर पर सांई धाम मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा कर सजाया भी गया था जो यहां आने वाले भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। दो दिवसीय इस महोत्सव में अखण्ड सांई भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 2 लाख से अधिक भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की। वहीं यहां आने वाले सांई भक्तों को शिर्डी संस्थान सांई मंदिर की उदी भी प्रसाद स्वरूप भेंट की गई। वहीं सांई धाम मंदिर में सुबह से ही भजन गायकों द्वारा सांई बाबा के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। सांई बाबा की चरण पादुका का दर्शन-पूजन महोत्सव मध्यरात्रि तक चला। वहीं रात्रि 9 बजे मुंबई से आए कलाकारों ने सांई सद्चरित्र पर आधारित महानाट्य की प्रस्तुति भी दी। देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति से जुड़े एवं महोत्सव संयोजक प्रदीप अग्रवाल, अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि सांई शताब्दी समाधि महोत्सव के तहत रविवार को हजारों की संख्या में मातृशक्तियों ने 101 दीपों से सांई बाबा एवं शिर्डी संस्थान से लाई गई वास्तविक चरण पादुका की आरती कर दर्शन-पूजन की शुरूआत की। वहीं समापन अवसर पर रीजनल पार्क स्थित सांई धाम पर रविवार को सांई भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला। सांई बाबा की प्रति आस्था और श्रद्धा रख सभी सांई भक्तों ने इस दो दिवसीय महोत्सव में सेवा कार्य भी किए।
विश्व कीर्तिमान बनाया
महोत्सव के तहत गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के इंडिया हेड मनीष विश्नोई ने सांई धाम मंदिर पहुंचकर सांई बाबा की चरण पादुका के दर्शन और पूजन किया। वहीं इसके पश्चात रीजनल पार्क में बने सांई धाम का विश्व कीर्तिमान बनाने का सपना भी पूरा हुआ, जैसे ही गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के इंडिया हेड मनीष विश्नोई ने सांई धाम मंदिर को गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड दिया। वैसे ही वहां मौजूद भक्तों ने सांई बाबा के जयकारे लगाकर समूचे पांडाल को गुंजायमान कर दिया।