राज्यपाल ने किया पदक विजेताओं का सम्मान

इंदौर. पुणे में पिछले माह संपन्न हुई अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस तैराकी स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन कर 13 वर्ष बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली मप्र की तैराकी टीम को भोपाल के राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विशेष रूप से सम्मानित किया व सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि आप ने प्रदेश का मान बढ़ाया है व खेल क्षेत्र मे ंयह सफलता काफी अहम है। भविष्य में भी आप ऐसे ही परिणाम लाए। इस स्पर्धा में इंदौर के नायब तहसीलदार योगेंद्र सिंह राठौर, आनंद पाठक, समीर हरदास व सहिंता हरदास ने प्रभावी प्रदर्शन किया था। तैराकी, गोताखोरी व वाटर पोलो में मध्यप्रदेश का वर्चस्व था।