आईआईएसटी के विद्याथिर्यृयों को यूनिवर्सिटी स्कालरशिप

इंदौर. आईआईएसटी कालेज के तीन विध्यार्थियों को राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विष्वविद्यालय ने वाईस चांसलर स्कॉलरशिप से नवाजा है। कम्पुटर साइंस की अंकिता केशरवानी और कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की आकृति शर्मा और रिषभ चुलेट को ये स्कालरशिप उनके आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस के लिए दी गई है । विश्वविध्यालय की और से प्रत्येक विद्यार्थी को रूपये 20,000 रुपए के चेक और प्रमाणपत्र दिए गए. संस्था के महा निदेशक अरुण भटनागर ,आई आर एस द्वारा छात्र छात्राओ को बधाई दी और कहा की ये पुरस्कार के इनके कड़ी मेहनत,लगन और दूरदृष्टी का परिणाम है. संस्था इनके सुंदर,सुखद और विराट भविष्य की कामना करती है ।