सेवाकार्यों का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुंचे

अग्रवाल परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह संपन्न
इंदौर। समाजसेवा में महिलाओं एवं युवतियों की भागीदारी बढ़ाई जाना चाहिए। इससे समाज जल्दी प्रगति कर सकेगा। षपथ का निर्वाह तभी सार्थक होगा, जब सेवा कार्यों का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े बंधु तक भी पहुंचे.
ये विचार हैं जीएसटी उपायुक्त पारूल अग्रवाल के, जो उन्होंने बाबाश्री रिसोर्ट पर आयोजित अग्रवाल परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ विधि एवं पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए। समाजसेवी टीकमचंद गर्ग विषेष अतिथि थे जबकि कर सलाहकार सीए एस.एन. गोयल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल एवं उनकी टीम के षिव जिंदल, वर्षा अग्रवाल, मनीष खजांची, सत्यनारायण अग्रवाल आदि को समाजसेवा की षपथ दिलाई। अतिथि का स्वागत निवृत्तमान अध्यक्ष सुरेष अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अषोक मित्तल, मुकेष बृजवासी, अषोक बूबना, ओमप्रकाष अग्रवाल आदि ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने परिषद के सदस्यों की परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया और वर्ष 2017 में श्रेष्ठ सेवा कार्य करने वाले सदस्यों तथा कार्यक्रम संयोजकों का सम्मान भी किया। संचालन संगीता भारूका ने किया और आभार माना सहसचिव मनीष खजांची ने.
विभिन्न कार्यक्रम होंगे
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने अपने भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस वितरण, मेधावी छात्रों के सम्मान, पारिवारिक मिलन समारोह, देश-विदेश भ्रमण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी किषोर गोयल सहित विभिन्न अग्रवाल संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment