- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
12 खेलों में 1000 खिलाड़ी पेश कर रहे है चुनौती
खेल मेले का आगाज
इंदौर. क्रीड़ा भारती के बैनर तले आज से चिमनबाग मैदान पर खेल मेले का आगाज हो गया है. खेल मेले के तहत 12 स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है।
जिम्नास्टिक, मलखंभ, कबड्डी, आट्या-पाट्या व अन्य स्पर्धाओं के शुरुआती दौर में रोमांचक मुकाबले खेले गए. फुटबॉल के मुकाबले में लीडर्स क्लब ने लक्ष्मीनगर रेलवे क्लब को 2-0 से तथा नूतन क्लब ने मां बिजासन क्लब को 1-0 से हराया। हॉकी के 17 वर्ष बालिका वर्ग में हॉकी इंदौर ने हॉकी उज्जैन को 2-0 से, 14 वर्ष बालक वर्ग मे हॉकी इंदौर ने हॉकी बडवानी को 5-0 से तथा 17 वर्ष बालक वर्ग मे हॉकी इंदौर ने हॉकी उज्जैन को 3-1 से मात दी.
इसके पूर्व स्पर्धा का शुभांरभ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में किया गया. अध्यक्षता म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला ने की। विशेष अतिथि के रूप मे संघ के राज चौधरी, चैतन्य कश्यप, प्रसन्न हरदास मौजूद थे. इस दौरान विभिन्न खेल संगठनों के रामचंद्र पांडे, अभय राहुल, जगदीशचंद्र वर्मा, किशोर शुक्ला, गोरधन गहरवाल, लक्ष्मण परदेशी, राकेश मिश्रा, हरदीप रूप्पल व संतोष राठौर उपस्थित थे. संचालन आशीष दाणेज ने किया तथा आभार हरीश डागुर ने माना। शुभांरभ के दौरान मलखंभ की उम्दा प्रस्तुती हुई और आतिथियों ने सभी 12 स्थानों पर जाकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया.
खिलाडिय़ों के माता-पिता होगें सम्मानित
खेल मेले के तहत ही स्काउड ग्राउंड पर रविवार को सुबह 11 बजे वीरमाता जीजाबाई अवार्ड वितरण समारोह भी आयोजित किया जा रहा है। इस अवार्ड से 9 खिलाडिय़ों के माता-पिता विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, जिनके बच्चों ने प्रदेश सरकार के विक्रम व एकलव्य पुरस्कार जीते है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान मौजूद रहेंगे।