अध्वन में रैम्प पर दिखे 16 संस्कार

देश के सुपर मॉडल्स ने रैम्प पर पेश किए डिजाइंस
इंदौर. अभय प्रशाल में रविवार को आयोजित फैशन शो अध्वन देश के सुपर मॉडल्स ने शहर के स्टूडेंट्स द्वारा तैयार की डिजाइंस को रैम्प पर पेश किया. खास बात यह थी कि ये सभी डिजाइन 16 संस्कारों पर आधारित थे.

रविवार को अभय प्रशाल मेंफैशन संस्थान आईएनआईएफडी के फैशन शो अध्वन स्टूडेंट्स देश के सुपर मॉडल्स के साथ शहर के सामने अपने डिजायन्स को लेकर आए.  इस साल फैशन शो की थीम 16 संस्कारों पर ली गयी थी. शो अध्वन (यात्रा) में मनुष्य की जन्म से मृत्यु तक की यात्रा और हिन्दू संस्कारों की अहमियत को फैशन से स्टूडेंट्स ने बताया. हर संस्कार को अलग-अलग राउंड के जरिये बताया गया. इसे रैंप पर 2 मेल और 16 फीमेल मॉडल्स लेकर आए.

संस्कारों की अहमियत और मतलब को ध्यान में रखते हुए हर फैशन स्टूडेंट ने बारीकी से ये परिधान तैयार किये थे. हर संस्कार के अनुरूप कपड़ों और रंगों का चयन किया गया. 65 स्टूडेंट के 170 गारमेंट रैम्प पर प्रस्तुत किए गए. शहर के स्टूडेंट्स के तैयार किये परिधानों को जब देश के सुपरमॉडल्स वत्सल सेठ, इशिता भट्ट, ताहेर शब्बीर, कैंडिस पिंटो, पूर्वा राणा, स्नेहा उपाध्याय, रेहा सूखेजा, इलाक्षी गुप्ता, आकृति आनंद, प्रियंका कुमारी, आस्था सिदाना, इशिता दत्ता, शैनन गोंजाल्विस, प्रीती चौहान और पूजा बामरा ने प्रस्तुत किया तो हर कोई तारीफ किये बिना नहीं रह सका.

Leave a Comment