- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
खजराना गणेश को बांधी 40×40” की राखी
इंदौर. शहर में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. बहनों ने शुभ मुहूर्त में भाइयों को राखी बांधी और भाइयों ने रक्षा का वचन दिया. शोभन, अमृत और गजकेसरी योग के चलते राखी बांधने के लिए दिनभर शुभमुहूर्त रहा. सुबह से रात तक बहनों ने अपने भाईयों को मंगल तिलक लगाकर उनकी कलाईयों पर रक्षासूत्र बांधे. वहीं, रविवार होने के कारण बाजारों में भी रौनक देखने को मिली. मिठाई के साथ ही कपड़ों, आभूषणों और उपहारों की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली.
रविवार को रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश को अष्टधातु से बनी 40*40 इंच की राखी अर्पित की गई. राखी को मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट, मोहन भट्ट और सतपाल महाराज ने बांधा. इसकी खासियत है, इसमें भगवान श्रीकृष्ण का विराट स्वरूप नजर आ रहा है. राखी के माध्यम से जनता को ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचनम्’ और तू चिंता मत कर, मैं हूं ना.. का संदेश दिया जाएगा. इसे पालरेचा परिवार ने बनाया है और वह विगत 18 वर्षों से इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं.