- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
खजराना गणेश को बांधी 40×40” की राखी
इंदौर. शहर में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. बहनों ने शुभ मुहूर्त में भाइयों को राखी बांधी और भाइयों ने रक्षा का वचन दिया. शोभन, अमृत और गजकेसरी योग के चलते राखी बांधने के लिए दिनभर शुभमुहूर्त रहा. सुबह से रात तक बहनों ने अपने भाईयों को मंगल तिलक लगाकर उनकी कलाईयों पर रक्षासूत्र बांधे. वहीं, रविवार होने के कारण बाजारों में भी रौनक देखने को मिली. मिठाई के साथ ही कपड़ों, आभूषणों और उपहारों की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली.
रविवार को रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश को अष्टधातु से बनी 40*40 इंच की राखी अर्पित की गई. राखी को मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट, मोहन भट्ट और सतपाल महाराज ने बांधा. इसकी खासियत है, इसमें भगवान श्रीकृष्ण का विराट स्वरूप नजर आ रहा है. राखी के माध्यम से जनता को ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचनम्’ और तू चिंता मत कर, मैं हूं ना.. का संदेश दिया जाएगा. इसे पालरेचा परिवार ने बनाया है और वह विगत 18 वर्षों से इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं.