जॉन अब्राहम कह रहे हैं मेरा भारत महान

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में हर कोई घर बैठे कुछ न कुछ करते नजर आ रहे है ।  बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इसमें पीछे नहीं है, कोई घर की सफाई कर रहा है, कोई खाना बना रहा है , कोई पेड़ लगा रहा है तो कोई कसरत कर रहा है । इतना ही नहीं तो कई सारे बॉलीवुड के सितारे  देश में आर्थिंक मंदी न आये इसीलिए मदद कर रहे तो कई सारे लोग भारतीय लोगोको सकारात्मक रहने के लिए प्रोत्साहन दे रहे है।

सत्यमेव जयते, बाटला हाउस जैसे फ़िल्मों से धमाकेदार परफॉर्म करने वाले जॉन अब्राहम ने अपने इंस्टाग्राम पर, भारत और दुनिया के लिए आशा, साहस और कृतज्ञता से भरपूर एक कविता पोस्ट की है। मिलाप मिलान झवेरी द्वारा लिखित और संकल्पनात्मक। लिजो जॉर्ज द्वारा संगीत। म्यूजिक सुपरवाइजर अजीम दयानी। कुणाल/परिक्षित द्वारा ध्वनि। माहीर झवेरी और सागर माणिक द्वारा एडिटेड इस कविता को दुनयाभर से काफी पसंद किया जा रहा है।

कविता के बोल है – मेरा भारत महान
सड़के है अब लावारिस
घरपे बैठा इंसान हैं
जहा खेलते थे सब बच्चे
खाली वो हर मैदान है
मंदिर और मस्जिद है बंद
खुली राशन की दुकान है
हौसला है फिरभी दिलोंमे
क्यूंकि मेरा भारत महान है।

अस्पतालों  में  जुंज रहे सब डॉक्टर
इस वक्त इंसानियत के भगवान है
खाकी में निकले वीर सिपाई  
को हर हिंदुस्तानी का सलाम है  
घर में रहकर  हर नागरिक
दे रहा अपना योगदान है
हौसला है फिरभी दिलोंमे
क्यूंकि मेरा भारत महान है ।

पूरी दुनिया का दुश्मन अब एक है
पृथ्वी अब जंग -ए- मैदान है
सरहदों पर  आज भी सिपाई
दे रहे प्राणो का बलिदान है
माना के वक्त है मुश्किल
पर इरादे अब चट्टान है
हौसला है फिरभी दिलोंमे
क्यूंकि मेरा भारत महान है ।

https://www.instagram.com/tv/B_Hw4hLlGqU/?igshid=19t2llbd760ce

Leave a Comment