विजया जैन ने जीता स्मार्ट श्रीमती स्पर्धा का ताज

अनेकता में एकता का संदेश देने के उद्देश्य हुई स्पर्धा
इंदौर. श्री ओसवाल जैन साजना साथ महिला संघ द्वारा राणी सती कालोनी स्थित संतोष सभागृह पर आयोजित स्मार्ट श्रीमती स्पर्धा का खिताब कड़े संघर्ष के बाद श्रीमती विजया जैन के नाम रहा. द्वितीय विजेता गरिमा जैन एवं तृतीय ज्योति तरवेचा घोषित की गई. अनेकता में एकता का संदेश देने के उद्देश्य से कुल 20 प्रतिभागियों ने इस स्पर्धा में भाग लेकर भारतीय संस्कृति की खूबियों को प्रभावशाली ढंग से अपनी प्रस्तुतियों में व्यक्त किया.
महिला संघ की अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या-पारस जैन, सचिव संगीता-शैलेंद्र छिंगावत एवं पूजा-विनीत पीतलिया ने बताया कि साजनान फेडरेशन के अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा, केंद्रीय इकाई की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती रेखा जैन, युवा संघ के नरेश लसोड़ एवं पारस लसोड़ के आतिथ्य में प्रारंभ हुई. इस स्पर्धा में चार राउण्ड हुए. इनमें परिचय राउंड में एक मिनट में स्वयं का पूरा परिचय देने, टेलेंट राउंड में दो मिनट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने, केटवॉक राउंड में एक मिनट में अपने आत्मविश्वास के अनुरूप व्यक्तित्व का आकलन करने और चौथे राउंड में सामान्य ज्ञान पर आधारित सवालों के जवाब देकर विजेताओं ने अपने-अपने पुरस्कार हासिल किए. गुजराती, राजस्थानी, महाराष्ट्रीयन, पंजाबी, दक्षिण भारतीय, कश्मीरी, बंगाली एवं मारवाड़ी वेशभूषा में सज-धजकर आई महिलाओं ने सभी राउण्ड में अपने व्यक्तित्व एवं प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया.

विजेता और प्रतिभागियों का सम्मान

अतिथियों ने महिला संघ की अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या जैन के साथ विजेताओं को ताज पहनाकर सम्मानित किया, वहीं श्रीमती सुमन-रमेश बंबोरी के सौजन्य से नगद पुरस्कार भी प्रदान किए। निर्णायक मंगल छिंगावत एवं गरिमा छिंगावत थे। संचालन सचिव पूजा पीतलिया ने किया और आभार माना संगीता छिंगावत ने. कार्यक्रम के पश्चात सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों का सम्मान भी किया गया।

Leave a Comment