मंत्री तुलसी सिलावट ने किया लसूड़िया में जनसंपर्क

इंदौर. जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज प्रातः लसूड़िया क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने नागरिकों से भेंट की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होते हुए उनके निराकरण के निर्देश मौक़े पर उपस्थित नगर निगम के अधिकारियों को दिए।

भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक, आयुक्त नगर निगम सुश्री प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, श्री रजनीश कसेरा, श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment