- निर्माता बिनैफर कोहली ने दिवाली के प्रति अपने प्यार को साझा किया
- राजेश कुमार ने गोवा में एक बेहतरीन पारिवारिक यात्रा के साथ अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाया
- अभिनेता पुरु छिब्बर ने दिवाली उत्सव के बारे में बात की
- दिवाली के दृश्यों को पर्दे पर पेश करना बहुत मजेदार है: पार्थ शाह
- Rajan Shahi Celebrates Diwali with the Anupamaa Cast on the Set and Rupali Ganguly was missed!
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नरेन्द्र सिंह तोमर का सम्मान
इंदौर. भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर इंदौर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नरेन्द्र सिंह तोमर (श्री नाथुसिंह) का आज राष्ट्रपति जी की ओर से सम्मान और अभिनंदन किया गया।
एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव ने पिवड़ाय स्थित उनके निवास स्थान पहुंचकर इस सम्मान और अभिनंदन के स्वरूप उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर एसडीओपी श्री अजय दीक्षित भी मौजूद थे।
आज के ही दिन 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की गई थी। श्री नरेन्द्र सिंह तोमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ ही मालवा के वरिष्ठ कवि एवं शीर्ष लोक गीत गायक भी है।
उनकी अनेक रचनायें प्रकाशित हुई है। उन्हें केन्द्र तथा राज्य शासन के विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं ने भी उन्हें सम्मान एवं पुरस्कार दिया है।