ओपन केम्पस में मिला जॉब

इंदौर. कैपंस चयन अधिकतर अध्ययनरत विद्यार्थियों के करियर में महत्वर्पूण भूमिका निभाता है, इस हेतु पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूषन्स में भी समय-समय पर राष्ट्रिय एंव बहूराष्ट्रिय कंपनिया प्लेसमेंट हेतु आती रही है।
इसी क्रम में विगत दिनो आयोजित कैपंस में बीई, सीएसई, आईटी, ईसी व एमसीए के विद्यार्थियों को कंपनियों में चयन के अवसर प्राप्त हुए. इस हेतु कॉलेज में प्रीतम टेक्नोलॉजिस ने ओपन कैपंस आयोजन किया. इसमें कुल 55  विद्यार्थियों ने भाग लिया. कंपनी की पूर्ण चयन प्रकिया के उपरांत 14 विद्यार्थियों को 2 से 2.4 लाख के पैकेज पर बड़ोदरा में पोस्टिंग दी गई.
चयनित विद्यार्थियों को कंपनी में इंफ्रास्ट्रक्टर मैनेजमेंट सर्विस के रुप में नियोजित किया गया. इस चयन हेतु विद्यार्थियों को ऑनलाइन टेस्ट तथा टेक्निकल इंटरव्यू की कडी चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा.
सभी चयनित विद्यार्थियों को ग्रुप की चेयरपर्सन व चांसलर मध्यान्चल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी श्रीमती प्रीति पटेल, प्रो. चांसलर मध्यान्चल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी अजीत सिंह पटेल, एक्जीक्युटीव डायरेक्टर दिनेश सिंह पटेल, डायरेक्टर पटेल ग्रुप प्रो. के.के. मिश्रा, टीएनपी हेड नवीन गुर्जर, हेड अकेडमिक्स हरीश शर्मा व समस्त विभागाध्यक्षों ने बधाई दी.

Leave a Comment