व्यंकटेश बालाजी को लगा छप्पन भोग

इंदौर। श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थान विद्या पैलेस कॉलोनी एरोड्रम रोड पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्री वेंकटेश बालाजी को छप्पन भोग लगाया गया। भजन सम्राट भोपू जी के भजनआओ आओ रे सांवरिया छप्पन भोग लगाओ रे सांवरिया, म्हारा बाल गोविंदा जी छप्पन भोग लगाओ जी जैसे भजनों के मध्य भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया गया।

मंदिर समिति के हरिकिशन साबू , मनोहर सोनी एवं नितिन तापड़िया ने बताया कि इस वर्ष कोरोना को ध्यान में रखते हुए हैं सिर्फ छप्पन भोग दर्शन का ही आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया गया। छप्पन भोग के दर्शन भक्तों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही किए ।

भगवान श्री वेंकटेश बालाजी को नारियल के पानी के प्रयोग से बने हुए छप्पन पकवान का ही भोग लगाया गया था। जिसमें जलेबी, मालपुआ, गुलाब जामुन रसगुल्ला लड्डू खीर खिरान मिक्चर , नमकीन चावल, सेव नमकीन दाल मक्खन बड़ा दही बड़ा दही चावल सहित कई पकवानों का भोग लगाया गया। भगवान की आरती के पश्चात दर्शन भक्तों के लिए खोले गए।

Leave a Comment