प्रतियोगिता में बनाए देशी और विदेशी व्यंजन

मास्टर शेफ युगल्स स्वाद के उस्ताद कार्यक्रम संपन्न
इन्दौर. माहेश्वरी युगल्स द्वारा आयोजित युगल्स मास्टर शेफ स्वाद के उस्ताद प्रतियोगिता रविवार को रामकृष्ण बाग में संपन्न हुई.
इसमें संयोजकगण बालकिशन-अंजू मानधन्या, पीयूष-श्रुति मूंदड़ा, संजय-वैशाली माहेश्वरी  एवं राम-स्मिता ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर चार प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, जिसमें पहली प्रतियोगिता में देशी व्यंजन बनाने की थी. जिसमें भारत देश के विभिन्न प्रांतों के पकवानों का सभी ने लुत्फ उठाया.
दूसरी प्रतियोगिता विदेशी व्यंजन बनाने की थी जिसमें चाईनीज, मेक्सीकन, ईटालियन की खुशबू ने सबका दिल जीत लिया. तीसरी प्रतियोगिता इंस्टेंट कुकिंग की थी जिसमें सभी प्रतियोगियों के सामने एक मिस्ट्री बॉक्स रखा गया था जिसमें सबने बहुत सुस्वादिष्ठ व्यंजन बनाए.
चौथी प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र थी जिसमें बच्चों के लिए फायरलेस कूकिंग रखी गई थी. छोटे-छोटे हाथों ने मानों सतरंगी इन्द्रधनुष सा रंग बिखेर दिया हो. संस्था संरक्षक राजकुमार कनकलता साबू, परामर्शदाता अमित-ज्योति लाहोटी एवं दिलीप-ज्योति तोतला ने सभी प्रतियोगियों का सम्मान भी किया.
संस्था अध्यक्ष संजय-सपना बाहेती और सचिव लोकेश नेहा मानधन्या ने बताया कि प्रतियोगिता में व्यंजनों का स्वाद लेने व जज करने के लिए विशेष होटल से आए शेफ एवं मास्टर शेफ ने सभी को पुरस्कृत भी किया.

Leave a Comment