गुरू का अनुशासन स्वीकार करने से जीवन में आती है पूर्णता: मंदाकिनी दीदी

अयोध्या के रामापुरम ट्रस्ट द्वारा 3 विभूतियों को किंकर सम्मान
इंदौर. अयोध्या स्थित रामापुरम ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष के राम किंकर सम्मान समारोह के लिए देशभर से जिन तीन विभूतियों को समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए चयनित किया गया है, उनमें शहर के प्रमुख समाजसेवी प्रेमचंद गोयल का नाम भी प्रमुख है.
गुरू पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या में आयोजित इस सम्मान समारोह में प्रख्यात मानस एवं भागवत मर्मज्ञ सुश्री मंदाकिनी रामकिंकर दीदी ने गोयल को यह अलंकरण सौंपते हुए कहा कि इंदौर अग्रवाल समाज के लिए यह गौरव की बात है कि देश के 3 सम्मानित श्रेष्ठीजनों में प्रेमचंद गोयल का नाम भी शामिल है. गुरू का अनुशासन स्वीकार करने से जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है बल्कि जीवन में पूर्णता भी आती है।
समारोह में गोयल के साथ वरिष्ठ पत्रकार डॉ. बी.के. कुठियाल एवं गणित मर्मज्ञ डॉ. अवधेश नारायण लाल को भी यह अलंकरण प्रदान किया गया. अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में गोयल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. यदि भगवान ने हमें सक्षम बनाया है तो तन-मन और धन से जरूरतमंदों और पीडि़तों की सेवा ही हमारा मूल धर्म होना चाहिए.
यही सच्ची भक्ति और समाजसेवा है. इस अवसर पर इंदौर से श्रीमती कनकलता गोयल, राजेश गर्ग, गोपाल मंगल, बृजकिशोर गोयलएवं देशभर से पधारे सामाजिक बंधु भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Leave a Comment