स्टेशनरी की आड़ में करते थे अवैध शराब की तस्करी

क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इंदौर. अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी स्टेशनरी का चालान बिल्टी बनाकर अवैध शराब की तस्करी करते थे. आरोपी दिल्ली से लाकर इंदौर में अवैध शराब खपाते थे. आरोपियों से 5 मोबाईल, अंग्रेजी शराब व्हाईट एंड ब्लू, आफ्टर डार्क, बोटामस अप कुल 5 पेटी, कुल बोतल 49 अंग्रेजी तथा चालान बिल जब्त किए गए.

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से मिली थी कि केपीटल इण्डिया लाजिस्टिक ट्रान्सपोर्ट सांवेर रोड पर स्टेशनरी के बिल्टी चालान बनाकर अवैध शराब की तस्करी हो रही है. उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची. यहाँ जितेन्द्र पिता मांगीलाल भोज (39) निवासी मयूर मूसाखेडी आजाद नगर, चंदन पिता लालचंद कौचल (34) निवासी भावना नगर और गोविन्द पिता भावरसिंह गुर्जर (38) निवासी लालबाहदूर शास्त्री नगर अन्नपूर्णा मिले.

उनके पास मिले प्लास्टिक के पैकेट का पर नम्बर 6275-5 के बारे में पूछने पर बताया कि यह स्टेशनरी है, यह दिल्ली से आया है. जब पैकेट को खुलवाया तो उसमें 5 पेटी अंग्रेजी शराब निकली. उसकी बिल्टी के बारे मे पूछने पर उसने एक चालान लाकर बताया तो उसमें स्टेशनरी का बिल मिला. वे स्टेशनरी का चालान बिल्टी बनाकर अवैध शराब लेकर आ रहे थे. शराब के लायसेंस व परमिट के बारे पूछने पर वह भी नहीं मिला.

आरोपियों ने बताया कि यह पैकेट दीपेश पिता अशोक वाधवानी पहले भी आता था तो ले जाते थे. जांच में पता चला कि स्टेशनरी का बिल बिल्टी बनाकर अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है. क्राइम ब्रांच ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे प्रकरण व अन्य साथियों आदि संबंध में पूछताछ की जा रही है.

Leave a Comment