सभी घरों को 24 घंटे बिजली दी जाए, सरल बिल की शत प्रतिशत वसूली हो- केशरी

प्रमुख सचिव ने मप्रपक्षेविविकं के कार्यों को सराहा
इंदौर। शासन ने किसानों को सिंचाई के लिए दस घंटे व घरों के लिए चौबीस घंटे बिजली सप्लाई की व्यवस्था की हैं। हर हाल में आम नागरिकों को चौबीस घंटे बिजली सप्लाई दी जाए, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
उक्त निर्देश मप्र ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री आईसीपी केशरी ने मंगलवार को दिए। पोलोग्राउंड  मप्रपक्षेविविकं मुख्यालय में राजस्व संभाग के बिजली अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि संबल योजना में कोई पात्र लाभ से न छूटे, लेकिन अपात्रों को लाभ न दिया जाए।  हर ग्राहक को वास्तविक खपत आधारित बिल मिले, हम इसे जाचेंगे भी, गलती निकली तो संबंधित इंजीनियरों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कंपनी क्षेत्र के 5 ग्रिडों व 37 सब स्टेशनों का काम हर हाल में डेढ़ माह में करा लिया जाए।  सीएम योजना के तहत कृषि पंप को अस्थाई से स्थाई करने का काम 6 माह से ज्यादा लंबित न हो, मैंटेनेंस और बेहतर करने की जिलेवार योजना तीन दिन में बनाने व औद्योगिक बिजली ग्राहकों की सप्लाई और ज्यादा गंभीरता से देने के श्री केशरी ने निर्देश दिए। उन्होंने सौभाग्य, सरल व बिल माफी में मप्रपक्षेविविकं का काम बेहतर होने पर एमडी श्री आकाश त्रिपाठी समेत टीम को बधाई भी दी।

580 गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाएंगे

एमडी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि दो बार में राज्य स्तर पर मंजूर 410 व 170 गांवों यानि कुल 580 गांवों की स्ट्रीट लाइटें अगले दो माह में लगाई जाएगी। एमडी ने स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन, न्यू जनरेशन बिल, फोटो मीटर रीडिंग आदि की जानकारी दी।  सीजीएम श्री मनोज पुष्प, डायरेक्टर श्री मनोज झंवर, श्री संजय मोहासे, श्री गजरा मेहता, अधीक्षण यंत्री श्री सुब्रतो राय, श्री डीएन शर्मा आदि मौजूद थे। प्रमुख सचिव ने काल सेंटर का भी निरीक्षण किया  ।

Leave a Comment