पीएफ की बकाया राशि वसूलने कम्पनी मालिक का मकान कुर्क 

इन्दौर. भविष्य निधि की बकाया राशि की वसूली करने पीएफ विभाग ने एक कम्पनी मालिक का मकान कुर्क कर दिया. विभाग की रिकवरी टीम ने गुलमोहर काम्पलेक्स के सुभाष अग्रवाल के मकान में कुर्की की कार्यवाही की. अग्रवाल की कम्पनी पी ट्रेड एफएमसीजी वा पीएफ का 35 लाख से अधिक की राशि बकाया थी.
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 के निर्देश पर पीएफ विभाग की पॉंच सदस्यीय टीम ने सुभाष अग्रवाल के मकान पर छापा मारा. टीम के साथ पुलिस बल भी था। सुभाष अग्रवाल के घर पर नही मिलने पर टीम ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया. कम्पनी पर विभाग की पहले से कार्यवाही चल रही थी. अनेक नोटिस के बाद भी कम्पनी द्वारा राषि जमा नही करने पर यह कार्यवाही की गई. इसके बाद भी राषि जमा नही की जाती है तो विभाग गिरफ्तारी की कार्यवाही करेगा.

राशि जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई

कुर्की की कार्यवाही सहायक भविष्य निधि आयुक्त एवं रिकवरी ऑफिसर पवन बंसल के आदेश पर प्रवर्तन अधिकारी समर पंकज गुप्ता, विजय च्योथानी, सहदेव सोनवणे संदीप कुमार, मयंक राठौर राकेश जैन आदि द्वारा की गई। इससे पूव इसी माह आरती स्वीट्स के संचालक ओमप्रकाश बजाज को पीएफ की बकाया राशि की वसूली के लिए गिरफ्तार किया गया था.
इस संबंध में पीएफ कमिश्नर अमरदीप मिश्रा ने बताया कि विभाग भविष्य निधि की बकाया राशि की वसूली सख्ती से कर रहा है. उन्होंने ऐसे नियोक्ताओं जिन पर पीएफ की राशि बकाया है जल्द से जल्द बकाया राशि जमा करने को कहा है. राशि जमा नहीं करने पर विभाग द्वारा चल अचल सम्पति की कुर्की, बैंक खाता अटेचमेंट एवं गिरफ्तारी जैसी कार्यवाही की जाएगी.

Leave a Comment