- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
विद्यार्थी पढ़ाई के साथ अन्य विषयों पर रहें अपडेट: राजेन्द्र
इंदौर. विद्यार्थीयों को अपनी पढ़ाई के साथ ही सामान्य ज्ञान एवं अन्य विषयों के बारे में अपडेट रहना आवश्यक है। समाचार पत्र, रेडियो, टी वी, इंटरनेट आदि संचार माध्यमों के द्वारा देश-विदेश में हो रही गतिविधियों की जानकारी भी हासिल करते रहें.
उक्त विचार ख्यात रेडियो जॉकी एवं टी वी कलाकार श्री राजेन्द्र त्रिपाठी ने राज्य आदर्श शिक्षक मंच द्वारा आयोजित प्रश्न मंच एवं पुस्तक दान कार्यक्रम में व्यक्त किये. इसी कार्यक्रम में रस्म पुस्तक दान अभियान के तहत विद्यालय के 4 उत्कृष्ट छात्रों तथा विद्यालय की लाइब्रेरी को दो स्पोकन इंग्लिश किट प्रदान किये गए।
डीपीसी एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ए.एस. राठौर ने भी बच्चों को प्रेरणादायी सम्बोधन किया. समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री संजीव व्यास विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
अध्यक्षता प्राचार्या एवं बी.इ.ओ. श्रीमती विजया शर्मा ने की एवं अपने विचार व्यक्त करते हुए रस्म परिवार के पुस्तक दान एवं रचनात्मक कार्यों की सराहना की। प्रारम्भ में माँ सरस्वती का पूजन अतिथियों द्वारा किया गया।
अतिथियों का स्वागत श्री निय़ाज खान और गंगाराम प्रजापति ने किया। श्री सुरेंद्र शुक्ला ने संस्था रस्म की गतिविधियों के बारे में बताया. संचालन श्रीमती संगीता विनायका ने किया तथा आभार भगवती पण्डित ने व्यक्त किया.