कैंसर पीडि़त नन्हें प्रशंसक से मिले युवराज

इंदौर. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी युवराज सिंह ने कल 11 साल के नन्हें प्रशंकर रॉकी दुबे से मिले. दुर्भाग्यवश रॉकी दस साल से ब्लड कैंसर से लड़ रहा है. बच्चे का हौंसला देखकर युवराज भी उसके प्रशंकर हो गए. उन्होंने उसे स्कूल बैग, कैप और टी-शर्ट तोहफे में दी.
ब्लड कैंसर से जूझ रहे रॉकी ने कुछ दिन पहले अपने चहेते खिलाड़ी युवराज सिंह से मिलने की इच्छा जताई थी. किंग्स इलेवन पंजाब के प्रबंधन के जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत ही उसके मिलने का प्रबंध करवाया. कल जब युवराज सिंह अगले मैच के लिए मैदान पर प्रेक्टिस कर रहे है तब उनका यह नन्हा प्रशंसक मैदान पर पहुंचा. उनकेसाथ मां हर्षा, बहन मोना और पिता निशांत दुबे भी थे. युवराज सिंह से मिलने की खुशी से उसका चेहरा दमक उठा. उल्लेखनीय है कि युवराज सिंह खुद फेफड़े के कैंसर की बीमारी से लड़ चुके हैं और उस पर जीत पाई है. युवराज सिंह ने अपने नन्हें प्रशंसक को किंग्स इलेवन टीन का बैग, टीम के खिलाडिय़ों द्वारा हस्ताक्षर की हुई टी शर्ट और खुद के हस्ताक्षर की हुई टोपी पहनाई. उसके साथ दोस्तों की तरह बात की. यही नहीं युवराज ने परिजनों का भी हौंसला बढ़ाया.

Leave a Comment