भारतीय उपभोक्तओं का उत्पाद के प्रति सकारात्मक नजरिया

कॉग्निटिव स्किल्स् डिज़ाइन थिंकिंग एण्ड क्रिटिकल थिंकिंग विषय पर संगोष्ठी

इंदौर. मेडीकेप्स  विश्व विद्यालय सभागृह में कॉग्निटिव स्किल्सलडिज़ाइन थिंकिंग एण्डस क्रिटिकल थिंकिंग विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की मुख्य  वक्ता श्रीमति नूपुर बनर्जी थी. श्रीमति बनर्जी भारतीय प्रबंधन संस्थान में कार्यरत हैं.

उन्होंन अपने वक्तव्य में कॉग्निटिव स्किल्स  डिज़ाइन थिंकिंग और क्रिटिकल थिंकिंग जैसे गूढ़ विषय व इसके महत्वर को विभिन्न उदाहरणों के माध्यकम से सरलता व सहजता से समझाया. उन्होंने भारतीय उपभोक्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे उत्पाद के प्रति सकारात्मक नज़रिया रखते हैं. उन्होंने सटीक उदाहरणों द्वारा अपना पक्ष रखा.

उन्होंने इस विषय पर हुए अपने निजी अनुभवों को भी श्रोताओं से साझा किए.संगोष्ठी के प्रारम्भ में वरिष्ठों प्राध्यापक डॉ. सत्संगी ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ् भेंट कर स्वा्गत किया तत्पश्चात श्रोताओं से परिचय कराया. संगोष्ठी में लगभग 250 फैकल्टी मेम्बर्स शामिल हुए.

कुलपति प्रो.(डॉ.) सुनील कि सोमानीने उद्बोधन की प्रशंसा करते हुए मुख्यि अतिथि से भविष्यभ में भी ऐसी संगोष्ठियों में अपना समय व योगदान देने का आग्रह किया. डॉ. राम श्रीवास्तमव ने अपना कीमती समय देने के लिए मुख्यक अतिथि को धन्यवाद दिया तथा आभार माना.

Leave a Comment