मराठी गायक को देंगे स्वरांजलि, सुरताल द्वारा 1 जून को मराठी गीतों की प्रस्तुति

इंदौर. श्रोताओं में भावगीतों को लोकप्रिय करने में अहम योगदान देने वाले मशहूर मराठी गायक अरुण दाते को इंदौरी कलाकार स्वरांजलि देंगे. शहर की संगीत संस्था सुरताल द्वारा 1 जून को मराठी  गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी. स्वर गंगेच्या काठा वरती  वचन  दिले शीषर्क पर आधारित कार्यक्रम में मशहूर मराठी गायक अरुण दातेजी को याद कर उनके द्वारा  गाये गीतों  को पेश कर स्वरांजलि दी जाएगी. महात्मा गांधी रोड स्थित इंदौर प्रेस क्लब पर एक जून को शाम 6.15 बजे मराठी गीतों की महफि़ल सजेगी, जिसमें प्रमुख अतिथि श्रीकृष्ण बेडेकर एवं गौतम काले उपस्थित रहेंगे. संचालन श्रीमती सोनाली हरदास एवं पायल पारुलकर का रहेगा. संगीत सयोजन  अक्षय चिखलीकर का रहेगा. साउंड स्वर संगम साउंड मनोज मौर्य का रहेगा.
इन कलाकारों के साथ भी गा चुके है गाना
अरुण दाते के कई मराठी गीत काफी लोकप्रिय हैं. उन्हें मराठी सिनेमा के लिए भी कई गाने गए हैं। जिनमें शुक्रतारा मंद वारा चांदणे पाण्यातुनी, या जन्मावर, या जगण्यावर शतदा प्रेम करवे, भातकुलीच्या केला मधे राजा आणिक राणी, चांदणे पाण्यातुनी, येसिल येसिल येसिल, पानी पहाटे पहाटे येसिल और दिवस तुझे दिलाया ने प्रमुख रूप से शामिल हैं. अरुण ने भारतरत्न लता मंगेशकर, आशा भोंसले, सुमन कल्याणपुर कर, सुधा मल्होत्रा, और कविता कष्णमूति जैसे कई बड़े गायकों के साथ गाना गाया हैं. बता दें कि अरुण दाते ने 28 साल तक बतौर टेक्सटाइल इंजीनियर बनकर काम किया है. अरुण के पिता भैय्याजी इंदौर में एक सरकारी अधिकारी थे। वो मराठी साहित्य और संगीत के शौकीन थे.

Leave a Comment