- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
नीट 2022 की तैयारी करने वाले बच्चों को आकाश इंस्टीट्यूट कोटा का बड़ा तोहफा !
• नीट 2022 की तैयारी करने वाले सभी रिपीटर बच्चों को आकाश इंस्टीट्यूट कोटा देगा, फ्री टेबलेट और एक साल के लिये फ्री इंटर्नेट डेटा!
कोटा, राजस्थान, जुलाई, 2021: झालावाड़ रोड स्थित एक होटल में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आकाश इंस्टीट्यूट कोटा के रीजनल डायरेक्टर अखिलेश दीक्षित जी नें कहा कि करोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश के वो सभी बच्चे और पैरेन्ट्स पशोपेश में हैं जिनका कोटा आकर तैयारी करने का प्लान था !
आज की वस्तुस्थिति ये है कि वो बच्चे जो कोटा आकर तैयारी करने का प्लान कर चुके हैं, वो अगर कोटा न आकर कोई और विकल्प तलाशते हैं तो उन्हें 6 तरह के नुकसान हो रहे हैं !
पहला – वो कोटा की विशेषज्ञता से वंचित हो रहे हैं !
दूसरा – कुछ बच्चों के पास आनलाइन डिवाइस ही नहीं है !
तीसरा – कुछ बच्चों के पास अगर डिवाइस है, तो उन्हें इन्टरनेट की समस्या है !
चौथा – कुछ बच्चे मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर पांच सात घण्टे प्रतिदिन पढने की वजह से आंखों पर दबाव झेल रहे हैं !
पांचवां – बच्चों के पास पढने के लिए उनका अलग डिवाइस नहीं है और इस कारण क्लास के बीच में बार बार फोन आता है और क्लास बार बार डिस्कनेक्ट हो रही है !
छठा – आफलाइन की फीस और आनलाइन के लिए डिवाइस, इन दोनो को जोड़कर देखा जाये तो बच्चे पर फीस का बोझ बढ रहा है !
आकाश इंस्टीट्यूट आफलाइन और आनलाइन (हाइब्रिड) पिछले एक दशक से एक साथ सफलता पूर्वक चला रहा है इसलिए न सिर्फ इन सभी चीजों से अवगत है बल्कि इन समस्याओं के निराकरण के लिए सर्वे, रिसर्च, डेवलपमेंट और इंप्रूवमेंट भी लगातार करता जा रहा है !
आकाश इंस्टीट्यूट कोटा, कोटा आकर पढने का प्लान कर चुके इन सभी बच्चों के लिए एक शानदार कोर्स लेकर आया है जिसमें उनकी ये सभी समस्याएं एक साथ हल हो जायेंगी !
आकाश इंस्टीट्यूट कोटा, अपने सभी रिपीटर बच्चों को सैमसंग 10.4 इंच का लार्ज डिस्प्ले टेबलेट और एक साल का हाई स्पीड डेटा युक्त सिमकार्ड रेगुलर कोर्स के साथ मुफ्त देगा ! कोर्स फीस वही रहेगी जो उनसे सामान्य परिस्थितियों में ली जा रही थी !
बच्चे इस कोर्स को ज्वाइन करें ! और तब तक घर पर रहकर अच्छी तरह से कोटा इकोसिस्टम के हिसाब से तैयारी करें जब तक आफलाइन प्रापर स्टार्ट न हो जाये !
बच्चे की सुरक्षा के लिहाज से पैरेन्ट्स जब भी पूर्ण रूप से आश्वस्त हों, बच्चा कोटा आकर आफलाइन स्टार्ट करे ! यहां आने के बाद बच्चे से एक नया पैसा भी अतिरिक्त नहीं लिया जायेगा !
आकाश इंस्टीट्यूट कोटा, प्रतिबद्ध रहेगा, कि बच्चों की तैयारी बिना किसी बाधा के आगे बढे और बच्चा अपने सपने साकार करे ! और अधिक जानकारी आकाश इंस्टीट्यूट, कोटा रोड नंबर एक, से मिल सकेगी या 9461943753 पर संपर्क करके भी प्राप्त कर सकते हैं ! एडमीशन की वेटिंग लिस्ट करीब तीन हफ्ते की है, एडमीशन अगर आज लेते हैं तो क्लास स्टार्ट होने में करीब 20 से 21 दिन लगेंगे !
आकाश इंस्टीट्यूट कोटा अपने सभी पैरेन्ट्स और शुभचिंतकों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता है जिनके अटूट विश्वास की वजह से दो दिन पहले लांच हुए इस कोर्स में अगले 20 दिनों में स्टार्ट होने वाले सभी बैच फुल हो चुके हैं !