- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
इस एसर डे पर, एसर ने सभी को ‘लिव योर वर्ल्ड’ के लिए प्रोत्साहित किया
एसर के लैपटॉप्स, टैबलेट्स, मॉनिटर्स और एयर प्यूरीफायर की विशाल रेंज पर साल के सबसे बड़े ऑफर की घोषणा
बेंगलुरू, 29 जुलाई 2021- इस साल एसर डे का वार्षिक उत्सव लौट आया है, जिसे एशिया पैसिफिक के 10 क्षेत्रों में वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा। भारत में एसर डे सेल 3 अगस्त से शुरू होगी और 5 अगस्त तक, तीन दिनों के लिये जारी रहेगी। तीन दिन की यह सेल केवल एसर ई-स्टोर पर उपलब्ध होगी। शानदार रिवार्ड्स, प्रमोशंस और गिफ्ट्स वाले इस सेल इवेंट का थीम है ‘लिव योर वर्ल्ड’, जो हर किसी को किसी भी स्थिति में अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिये प्रोत्साहित करता है।
इस साल के लिये एसर का ग्राहकों को सबसे बड़ा ऑफर है आधे दामों पर लैपटॉप्स, 7800 रूपये का प्रीमियम लैपटॉप बैग, 2499 रूपये का ट्रू वायरलेस हेडसेट और 3 से 5 अगस्त के बीच लक्की ड्रॉ के जरिये एसर इंडिया ई-स्टोर से खरीदी पर डिस्काउंट कूपंस। एसर ई-स्टोर से एसर गेमिंग लैपटॉप्स की खरीदी पर ग्राहकों को 3 साल की वारंटी के साथ पहले साल के लिये एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन और नाइट्रो गेमिंग हेडसेट मुफ्त में मिलेगा। एसर ई-स्टोर से एसर नॉन-गेमिंग लैपटॉप्स खरीदने पर ग्राहकों को 3 साल की वारंटी के साथ 1 साल का एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन और लैपटॉप बैग मुफ्त में मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक एसर लैपटॉप्स पर नो कॉस्ट ईएमआई भी पा सकते हैं, ताकि उनकी खरीदारी की प्रकिया आसान रहे। एसर टैबलेट्स के साथ मुफ्त में ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की पेशकश भी की जा रही है। यह ऑफर्स एयर प्यूरीफायर्स के लिये भी हैं, जो आपके घर की हवा को शुद्ध रखते हैं।
एसर पैन एशिया पैसिफिक ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट एंड्रू होउ ने कहा, “हममें से ज्यादातर लोग घर में ही रह रहे हैं और हमारी सामाजिक गतिविधियाँ कम हो गई हैं। हालांकि, हम अपने सभी प्रशंसकों से कहना चाहते हैं कि घर पर रहने का मतलब यह नहीं है कि आपको अकेले रहना होगा। इस साल का एसर डे थीम ‘लिव योर वर्ल्ड’ इस विश्वास से प्रेरित है कि हम सभी किसी भी स्थिति में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं और अपनी जिंदगी जी सकते हैं, चाहे हम कहीं भी हों और हमारे सामने कैसी भी बाधाएं हों। टेक्नोलॉजी ने बाधाओं को तोड़ा है और लोगों को ज्यादा कनेक्टेड रहने में सक्षम बनाया है। हमारा मानना है कि सीमाओं और परिस्थितियों के पार जाने के लिये संगीत सबसे अच्छा माध्यम है और इसलिये हम कलाकारों को एक खास गाना ‘लिव योर वर्ल्ड‘ बनाने के लिये आमंत्रित कर रहे हैं।”
इस खास अवसर पर अपनी बात रखते हुए, इस घोषणा पर, एसर इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर सुधीर गोयल ने कहा, “वर्ष 2021 में एसर डे का पाँचवा एडिशन आ रहा है और हम अपने ग्राहकों को हमारे जश्न में शामिल होने के लिये आमंत्रित करते हैं, जिसका थीम है ‘लिव योर वर्ल्ड‘। एसर हर साल अपने प्रशंसकों के लिये बेहतरीन ऑफर्स और सेल के लिये प्रोडक्ट्स तथा रोचक गतिविधियों के साथ यह जश्न मनाता है। इस साल हम एक कदम और आगे बढ़े हैं और हमने लैपटॉप्स, टैबलेट्स, एयर प्यूरीफायर्स, मॉनिटर्स पर अब तक के बेस्ट ऑफर्स और कुछ बेहतरीन लक्की ड्रॉ प्राइजेज की पेशकश की है। हम अपने सभी ऑडियंस को हमारे साथ यह जश्न मनाने और हमारे शानदार ऑफर्स का फायदा उठाने के लिये प्रोत्साहित करते हैं।‘’
इसके अलावा, 6 अगस्त से 30 अगस्त 2021 तक, एसर के किसी भी अधिकृत ऑनलाइन स्टोर या ऑफलाइन रिटेल शॉप से एसर के चुनिंदा मॉडल्स खरीदने वाले ग्राहक एसर के लैपटॉप्स पर 3 साल की वारंटी, 1 साल का एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्टशन और नो कॉस्ट ईएमआई पाएंगे।
एसर ने परफॉर्मेंसेस और एक्टिविटीज की एक सीरीज तैयार की है, जो 7 अगस्त 2021 को शाम 5.30 बजे से लाइव होगी और इस साल हर किसी को कनेक्ट होने के लिये एक प्लेटफॉर्म मिलेगा। इस इवेंट का सीधा प्रसारण सभी लोग एसर फेसबुक पर एक साथ देख सकते हैं।