- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
धूमधाम से निकाला बंगाली समाज का चल समारोह
पारंपरिक परिवेश में सामूहिक शंखनाद के साथ महिलाओं ने की माता की अगवानी
इंदौर. शनिवार से श्री बंगाली समाज स्वर्णकार समिति का 7 दिवसीय शारदीय नवरात्र उत्सव प्रारंभ हुआ. उत्सव के पहले दिन देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को पीपली बाजार से सराफा होकर शोभायात्रा के रूप में धूमधाम से निकाला गया. इस दौरान समाज की महिलाओं पारंपरिक वेशभूषा में सामूहिक शंखनाद कर अगवानी की.
यात्रा का सराफा क्षेत्र में व्यापारियों ने तमकर स्वागत किया गया. समिति के डॉ. जी.सी. रॉय और सह सचिव विद्युत सांतरा ने बताया कि बंगाली समाज स्वर्णकार समिति के सात दिवसीय शारदीय दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत 13 अक्टूबर से हुई. शोभायात्रा के समापन के बाद विधि विधान से देवी और देवताओं की प्रतिमाओं को अधिष्ठित किया गया.
इसके साथ ही 7 दिवसीय शारदीय नवरात्र उत्सव प्रारंभ हुए। शनिवार से से प्रतिदिन महाआरती प्रसादी के साथ बंगाली पारंपरिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. वहीं महानवमी और विजयादशमी पर्व पर सिंदूर दान और धूनुची नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी।