प्रभु प्रेमी संघ ने गुरु पाद पूजन के साथ किया रक्तदान 

इंदौर. जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज को समर्पित प्रभु प्रेमी संघ द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय आयोजनों के अंतर्गत गुरुदेव की पादुका पुजन के साथ ही विशाल रक्तदान , नेत्र परीक्षण शिविर,नैत्रदान संकल्प पत्र तथा पौधा रोपण  एवं वस्त्र दान कार्यक्रम आयोजित किये गए.
प्रभु प्रेमी संघ अध्यक्ष सुशील बेरीवाला ने बताया कि इस वर्ष गुरु पूर्णिमा सामाजिक  सरोकार के साथ मनाने का निर्णय लिया गया था. गुरुदेव के संदेश का अनुकरण करते हुए प्रथम दिवस पाद पूजन करने बड़ी तादात में अनुयायी महिलाएं ,बच्चे, एवं बुजुर्ग लोक परिवहन का उपयोग करते हुए अक्षत गार्डन पर एकत्रित हुए , देर रात तक चली  भजन संध्या में भक्त झूम झूम कर गुरु के प्रति आदर एवं समर्पण रूपी पुष्प अर्पित  करते रहे,
स्वच्छता का संदेश देते हुए भक्तो द्वारा प्लास्टिक रहित पंडाल में अनुशासन के साथ कतार बद्घ हो कर  महाप्रसादी ग्रहण की गई. द्वितीय दिवस  शिप्रा उद्गम स्थल  उज्जैनी पर पर्यावरण संरक्षण  के उद्देश्य से वृहद स्तर पर पौधा रोपण एवं वनवासी गांव बड़ीयाहाट में  जरूरतमंदो को वस्त्र वितरण किए गए. इस बार प्रभु प्रेमी संघ के वरिष्ठ एवं राष्ट्रीय महासचिव  सांवरमल  तुलसीयान जी मुख्य रुप से  हरिद्वार आश्रम  से गुरुदेव का संदेश ले कर उपस्थित थे.
इस मौके पर समाजसेवी अभय जैन का सम्मान मुख्य अतिथि सांवरमल तुलसियान जी द्वारा उपस्थित  जन मानस की मौजूदगी में शाल और मोमेंटो भेट कर किया गया. गुरु पूर्णिमा पर आयोजित महाआरती  विनोद – नीना अग्रवाल, पुरषोत्तम अग्रवाल (अग्रवाल ग्रुप), एडिशनल एस पी मनीष खत्री  ने राधेश्याम क्षोत्रिय ,राजसिंह गौड़ समस्त भक्तों की उपस्थित में की.

Leave a Comment