- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
लॉक डाउन काल में रक्तदान करने के लिए रक्तदाताओं का सम्मान
*इन्दौर । विश्वव्यापी कोरोना काल में रक्त दान करने के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ संचालित भारत के पहले निःशुल्क ब्लड कॉल सेंटर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, राजेन्द्र राठौड, संगीता शर्मा, अशोक नायक द्वारा 20 लोगों को सम्मानित किया।
विगत तीन माह में ब्लड कॉल सेंटर द्वारा लगभग 375 यूनिट रक्त की आपूर्ति शहर में रक्तदाताओं के माध्यम से करवाई गई। अशोक नायक ने बताया कि विगत 12 वर्षों से संचालित भारत का पहला निःशुल्क ब्लड कॉल सेंटर इंदौर में लाखों लोगों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध करवाता हैं।
इस कोरोना के विकट काल में इस सेंटर द्वारा 375 लोगों को रक्त उपलब्ध करवाया गया हैं। आज भाजपा राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री कैलाश जी विजयवर्गीय श्री राजेन्द्र जी राठौड संगीता शर्मा जी के हाथों से उनमें से लगभग 20 रक्तदाताओं का सम्मान किया ज्ञात हो कि इस निःशुल्क ब्लड कॉल सेंटर से लाखों रक्तदाता जुड़े हैं। जो निःशुल्क रक्तदान करते हैं।