आर्मी पब्लिक स्कूल में स्वच्छता अभियान

इंदौर. आर्मी पब्लिक स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था. छह दिवसीय इस अभियान के प्रथम दिन इको क्लब के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों ने अपनी कक्षा तथा आस-पास की सफ़ाई की.
प्रतिदिन शिक्षिकाओं द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता तथा स्वच्छता के महत्तव पर प्रकाश डाला गया. शिक्षिका द्वारा हाथ धोने की प्रक्रिया को छह चरणों में समझाया गया तथा इसके लाभ बताए गए. इस दौरान छात्रों ने जो कुछ सीखा, उसे अपने मित्रों तथा रिश्तेदारों को पत्र लिखकर बताया एवं सर्वश्रेष्ठ रचना को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम के अंतिम दिन छात्रों ने लघु नृत्य-नाटिका,’मुझे मत काटो दुखता हैÓनेसभी को भाव-विभोर कर दिया. विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रमोद तिवारी, सहप्रचार्य सुधीर चौधरी तथा प्राथमिक विभाग की समन्वयिका श्रीमती मौली एलेक्स ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की. सी.सी.ए.प्रभारी श्रीमती मनीषा बर्थवाल ने आभार माना.

Leave a Comment