- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
अनुपयोगी सामग्री से बनाया दांडी यात्रा का म्युरल

निगम ने नवलखा चौराहे पर आकर्षक कलाकृति का किया निर्माण
इंदौर. नगर निगम ने अनुपयोगी सामग्री से आकर्षक कलाकृति का निर्माण कर नवलखा चौराहे पर बनाया दांडी यात्रा का म्युरल बनाया. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शहर के विभिन्न चौराहों का कायाकल्प किया जा रहा है.
आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में निगम द्वारा 4 आर- रियूज, रिडयुज, रिसायकिल, रिडक्शन को प्रोत्साहन देने के लिये तथा कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिये नवलखा चौराहे पर स्क्रेप आर्टिस्ट सुनील व्यास व उनकी टीम द्वारा आजादी के अमृत महोत्व के तहत अनुपयोगी सामग्री से म्यूरल बनाया. इसमें प्लास्टिक कटोरी, प्लास्टिक ग्लास, तगारी, बाल्टी, मग, की बोर्ड, एलईडी, स्क्रीन, माउस, खिलौने सहित कुल 70 से अधिक अनुपयोगी वस्तुओं से 16 बाय 32 वर्गफीट का महात्मा गांधी की दांडी यात्रा का म्युरल तैयार किया गया. स्क्रेप आर्टिस्ट श्री व्यास व उनकी टीम द्वारा एक माह की अवधि में स्क्रेप सामग्री से 116 किलो वजनी म्युरल का निर्माण किया गया.
चौराहे व रोटरी का कर रहे कायाकल्प
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निगम द्वारा नये-नये नवाचार किये जा रहे है, जिसमें 4 आर- रियूज, रिडयुज, रिसायकिल, रिडक्शन की तर्ज पर अनुपयोगी सामग्री से आकर्षक कलाकृतियां का निर्माण किया जा रहा है. शहर के विभिन्न चौराहों का कायाकल्प करते हुए, चौराहो-रोटरी पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा स्थलो पर स्वतंत्रता से जुडी कलाकृतियों का निर्माण किया जाकर चौराहो व रोटरी का कायाकल्प किया जा रहा है.
था.